स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देशविदेशों से आये अश्रू नयनों के श्रद्धांजलि संदेश

हैदराबाद : स्वर कोकिला नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर (92) का निधन हो गया है। एक माह पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह 8.12 बजे लता मंगेशकर ने अंतिम सांसें लीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत ही नहीं, अन्य देशों में भी ग़म का माहौल है। लता मंगेशकर के निधन पर अनेक संदेश आये है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ रज़ा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। कहा-“लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतीक। सबके लिए उदाहरण। पहले किशोर कुमार और अब उनकी मौत ने मेरे सुर छीन लिए।”

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने लिखा है- “ढेरों नेपाली गीतों को अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाने वाली भारत की प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर के निधन की ख़बर से दुखी हूं। असाधारण प्रतिभा की धनी दिवंगत लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

पड़ोसी देश बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया है। विदेश मंत्रालय ने भी एक संदेश जारी कर लिखा है- “प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने संगीत के लिए जो अमूल्य योगदान दिया उससे वो ना केवल भारत, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप और सारे विश्व में लोगों के दिलों में बसी रहेंगी।”

इसी क्रम में भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर ने लिखा हैं- “मेरी आवाज़ ही, पहचान है गर याद रहे गायिका और संगीत की प्रतिभा का 92 साल में की उम्र में निधन हो गया। सात दशकों तक संगीत की संस्थारूपी महान गायिका, अनमोल आवाज़। बेहद दुखद ख़बर उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी।”

https://twitter.com/AmbLindnerIndia/status/1490197441823768577?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490197441823768577%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लता मंगेशकर और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है। प्रियंका ने कहा- “भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुन कर सजाने वाली सुर साम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला। उनके निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर लता जी को चरणों में स्थान दें और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें।”

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है- “आपके सुरमयी गानों से दुनिया भर में करोड़ों लोगों का दिल छुआ। उन सब संगीत और स्मृतियों के लिए आपको शुक्रिया।”

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है- “मैं ख़ुद को खुशकिस्मत मानता हूँ कि मैं लता दीदी के जीवन का एक हिस्सा रहा हूं। उन्होंने सदा मुझे अपना प्यार और आशीष दिया। उनके जाने के साथ, मेरा भी कुछ खो गया है। वे हमारे दिलों में अपने संगीत से सदा ज़िंदा रहेंगी।”

भारत की पूर्व एथलीट पीटी ऊषा ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा- “भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन से आज एक युग का अंत हो गया। हम सब उनकी सुरीली आवाज़ को सुनते हुए बड़े हुए हैं। हमारे जीवन में हमेशा गूंजती रहेगी। ओम शांति।”

https://twitter.com/PTUshaOfficial/status/1490192827598262276?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490192827598262276%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

हमेशा ट्विटर पर ऐक्टिव रहने वाले कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने गहरी पीड़ा को बयां कर दिया। लता मंगेशकर की बेहद कम उम्र वाली तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- “जब आपकी आवाज़ ही नहीं रही तो आप क्या कह सकते हैं? ओम शांति।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1490191625443815429?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490191625443815429%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा- “मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे और ऐसी आवाज़ को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

https://twitter.com/akshaykumar/status/1490181967924523008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490181967924523008%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

संगीतकार ए आर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर लिखा है- प्रेम, सम्मान और प्रार्थना।एआर रहमान ने साथ ही एक संदेश में कहा है कि वे ख़ुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया और उनके गाए गानों को रिकॉर्ड किया। उन्होंने कहा कि रियाज़ का महत्व और स्टेज परफ़ॉरमेंस से जुड़ी कई सारी चीज़ें उन्होंने लता जी से सीखी है।

रहमान ने आगे कहा- ”लता जी केवल गायिका या आइकन नहीं थीं बल्कि भारत की चेतना का हिस्सा थीं। वे भारतीयता, हिंदुस्तानी संगीत, उर्दू शायरी और हिंदी कविता का भी हिस्सा थीं। उन्होंने कई भाषाओं में ख़ूब गाया।”

https://twitter.com/arrahman/status/1490196159876370436?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490196159876370436%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

कॉमेडियन श्याम रंगीला श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखता है- “लता मंगेशकर जी वो थीं जिनके गाने हमारे दादा जी जितने चाव से सुनते थे, उतने ही चाव से हमारे पापा भी सुनते हैं और उनसे भी ज़्यादा चाव से हम सुनते हैं। और आने वाली पीढ़ियां भी सुनती रहेंगी। ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें।”

https://twitter.com/ShyamRangeela/status/1490187774095691777?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490187774095691777%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Findia-60278191

गीतकार मनोज मुंतशिर लिखते हैं कि वह आशावादी हैं लेकिन फिर भी उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं है कि अब कोई दूसरी लता मंगेशकर हो सकेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं निराशावादी नहीं हूँ, लेकिन ये झूठी आशा भी नहीं रखता कि फिर कभी कोई लता मंगेशकर इस धरती पर जन्म लेगी। ऐसे चमत्कार दोहराने में प्रकृति भी अक्षम है। अलविदा दीदी। आज आँखें नम हैं। लेकिन मैं जीवन भर ये सोचकर मुस्कराता रहूँगा कि मेरी क़लम से निकले पहले गीत को दीदी ने आवाज़ दी थी।”

(सोशल मीडिया से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X