हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर को लोग भूल भी नहीं पाये। इसी बीच कोरोना थर्ड वेव का डर लोगों को परेशान कर रहा है। थर्ड वेव इससे भी भयानक होने का अनेक विशेषज्ञों की ओर से की जा रही टिप्पणी और बयानबाजी से लोगों में घबराहट और भ्रम पैदा कर रही है।
हाल ही में एक तेलुगु टीवी चैनल की बहस में थर्ड वेव को लेकर डॉ परुचुरी मल्लिक द्वारा की गई टिप्पणी से हो हल्ला मच है। इतना ही नहीं डॉक्टरों द्वारा कोरोना मरीजों पर किये जा रहे इलाज पर भी मल्लिक ने गंभीर आरोप लगाये हैं।
तेलंगाना चिकित्सा विभाग गंभीर
तेलंगाना चिकित्सा विभाग ने थर्ड वेव पर की गई डॉ मल्लिक के टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टीवी चैनल की बहस के दौरान कोरोना थर्ड वेव को लेकर डॉ परुचुरी मल्लिक की ओर से की गई टिप्पणी आपत्तिजनक है। गौरतलब है कि डॉक्टर ने बहस के दौरान कहा था, “अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो हर परिवार में एक व्यक्ति की मौत होगी। बीमारी से शरीर सड़ जाएगा। मैं लोगों को डरा रहा हूं, ऐसा कहा जाये तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज
इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि डॉ मल्लिक ने बिना किसी आधार के यह बात कही है। साथ ही तेलंगाना के डीजीपी से शिकायत की कि उनके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज किये जाये। बहस की मेजबानी करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चिकित्सा विभाग की शिकायत के चलेत डॉ मल्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कई फ्रंट लाइन वर्कर्स की जान भी चली गई
स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि कोरोना के कोरोना काल में डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ और फ्रंट लाइन वर्करों ने महामारी को रोकने के लिए अथक प्रयास किया और अब भी कर रहे हैं। कोरोना के साथ किये गये जंग में कई फ्रंट लाइन वर्कर्स की जान भी चली गई हैं। इतना ही नहीं कोरोना के कारण कई लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में बिना किसी आधार के लोगों में भ्रम और भय पैदा करने वाली टिप्पणी करना अनुचित है।