हैदराबाद : तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रजा संग्राम यात्रा (पदयात्रा) शनिवार से आरंभ होगी। तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय की पदयात्रा चारमीनार स्थित श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर (Shri Bhagya Laxmi Mandir Charminar) में पूजा अर्चना के बाद सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी। पार्टी ने घोषणा की है कि तेलंगाना में केसीआर के भ्रष्टाचार, वंशवाद और तानाशाह को समाप्त करने के लिए पदयात्रा की जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चारमीनार से 11 किलोमीटर की पदयात्रा आरंभ होकर लंगरहौज से होते हुए बाबूघाट पहुंचेगी। रात को वहीं पर आराम करेंगे। सोमवार को टीपू ब्रिज से पदयात्रा निकलेगी और आरेमैसम्मा मंदिर पहुंचेगी। मंगलवार को हिमायतनगर क्रास रोड से पदयात्रा आरंभ होगी और मोईनाबाद के अय्यप्पा स्वामी मंदिर विश्राम करेगी।
इसी तरह पदयात्रा 4 सितंबर को विकाराबाद पहुंचेगी। 5 सितंबर को मोमीनपेट में पदयात्रा जाएगी। 6 को सदाशिवपेट, 7 सितंबर को संगारेड्डी, 8 को रंगमपेट, 9 को पोतमशेट्टीपल्ली, 10 सितंबर को मेदक टाउन तक पदयात्रा की जाएगी। इस बीच अनेक ठिकानों पर बंडी संजय जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 36 दिनों तक चलने वाली पदयात्रा 2 अक्टूबर को समाप्त होगा।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के मौके पर निजामाबाद में होने वाली जनसभा में हिस्सा लेंगे। पता चला है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 अक्टूबर को यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। हुजूराबाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पदयात्रा को हुजूराबाद पहुंचने की योजना बनायी गयी।