Q News: तीनमार मल्लन्ना गंभीर रूप से अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद : क्यू न्यज (Q News) यूट्यूब चैनल के प्रमुख तीनमार मल्लन्ना (Teenmar Mallanna) उर्फ चिंतपंडु नवीन गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गये। इसके चलते पुलिस ने मल्लन्ना को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया है।

इसी क्रम में मल्लन्ना ने पुलिस की प्रताड़ना तंग आकर चंचलगुड़ा जेल में आमरण अनशन शुरू किया। इसी बीच कोर्ट ने शुक्रवार को मल्लन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी और चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस हिरासत में देने की याचिका को खारिज कर दी थी। चिकलगुड़ा पुलिस ने शनिवार को दिन भर पूछताछ की। आज पुलिस हिरासत का दूसरा दिन था। इसी बीच मल्लन्ना गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गये।

सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार, जब से तीनमार मल्लन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, तब से पुलिस उनके खिलाफ नये-नये मामले दर्ज कर रही है। इसके विरोध में तीनमार मल्लन्ना के टीम के सदस्य और 7200 आंदोलन के समर्थक तेलंगाना में आंदोलन कर है। इस दौरान आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और पूतला जला रहे हैं। इसी बीच विभिन्न दलों के नेताओं ने मल्लन्ना की गिरफ्तार की निंदा की और तुरंत रिहा करने की सरकार से मांग की है।

इसी बीच विधायक सीतक्का और पूर्व मंत्री रवींद्र नायक ने अलग-अलग तीनमार मल्लन्ना के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान मल्लन्ना की परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर वो दुखी और विचलित हो गये। क्योंकि मल्लन्ना का एक छोटा सा मकान है और दो संतान में से एक दिव्यांग बेटी भी है। जो न चल पाती और न ही ठीक से बोल पाती है। नेताओं परिवार के परिवार को भरोसा दिया और मल्लन्ना की गिरफ्तारी की निंदा की तथा तुरंत रिहा करने की सरकार से मांग की है।

आपके बता दें कि ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा ने तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया था। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को 27 अगस्त (शु्क्रवार) को आधी रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X