बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, फिल्मी उद्योग जगत में छा गया मातम

हैदराबाद : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार (98) का निधन हो गया है। उनका पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उनका निधन हो गया। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ और उनका पहला नाम यूसुफ खान था।

अभिनेता को सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते दिलीप कुमार को 29 जून मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।दिलीप कुमार के निधन फिल्मी उद्योग जगत में मातम छा गया है। अभिनेता के निधन पर गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

अस्पताल में दिलीप के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो मौजूद थी। इस दौरान सायरा दिलीप कुमार के प्रशंसको से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं। इससे पहले दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण 6 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने पांच दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

दिलीप कुमार के अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। इसके कारण दिलीप ने जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई। इस अवसर पर सायरा बानो ने बताया कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई। 

गौरतलब है कि दिलीप कुमार की शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई थी। जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म रही है। इसके बाद दिलीप की लगातार कई फिल्में हिट हो गई। फिल्म मुगल-ए-आजम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म रही है। अभिनेता दिलीप कुमार को 8 फिल्मफेयर अर्वाड मिल चुके हैं।

सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के लिए दिलीप कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। दिलीप को साल 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा साल 1994 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। साल 2000 से 2006 तक वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे हैं। साल 1998 में दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी नवाजा गया।

दिलीप कुमार ने नया दौर, मुगल-ए-आजम, देवदास, राम और श्याम, अंदाज़, मधुमती और गंगा जमुना, सौदागर में अभिनय किया है। मुगल-ए-आजम फिल्म दिलीप कुमार की प्रसिद्ध फिल्मों में से एक थी। दिलीप कुमार की पहली फिल्म ‘ज्वारा भाटा’ (1944) और आखिरी फिल्म ‘किला’ (1998) रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X