शब्दाक्षर: पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य अनुष्ठान का शानदार आयोजन

हैदराबाद: राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की तेलंगाना प्रदेश समिति द्वारा पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य अनुष्ठान (केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, बोइनपल्ली, सिकंदराबाद में) भव्य रूप से आयोजित किया गया। शब्दाक्षर, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्षा ज्योति नारायण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार मंच पर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार, शब्दाक्षर तमिलनाडु के अध्यक्ष केवल कोठारी, केंद्रीय हिन्दी संस्थान के निदेशक गंगाधर वानुड़े, विषेश अतिथि प्रो डाॅ ऋषभदेव शर्मा, विष्शिष्ट अतिथि वेणुगोपाल भट्टड़, शब्दाक्षर तेलंगाना के परामर्शदाता अजित गुप्ता अन्य उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। श्रीमती सुनीता लूल्ला द्वारा सरस्वती वंदना तथा श्रीमती गीता अग्रवाल जी द्वारा शब्दाक्षर गीत गायन के पश्चात ज्योति नारायण ने स्वागत भाषण तथा संस्था का परिचय दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान शाल, मोती माला, स्मृति चिन्ह एंव राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट कर किया गया एंव सभी मंचासीन सम्मानित अतिथियों का भी शाल, मोती माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सुगना पुरुस्कार प्राप्त करने पर श्रीमती शिल्पी भटनागर एंव श्रीमती गीता अग्रवाल जी को शाल द्वारा सम्मानित किया गया। शब्दाक्षर तेलंगाना समिति द्वारा प्रकाशित तथा ज्योति नारायण द्वारा संपादित शब्दाक्षर के सदस्यों के श्रेष्ठ गीतों के काव्य संग्रह का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रो ऋषभदेव शर्मा जी ने सारगर्भित पुस्तक समीक्षा की।

इस दौरान आयोजित काव्य अनुष्ठान में शब्दाक्षर तेलंगाना संगठन मंत्री शिल्पी भटनागर के सुन्दर संचालन में मंचासीन कवियों में आ. मुख्य अतिथि केवल कोठारी, अजित गुप्ता, ऋषभदेव शर्मा, वेणुगोपाल भट्टड़ एंव ज्योति नारायण ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को अतिरेक आनन्दित किया और खूब वाहवाही बटोरी।

इस काव्य अनुष्ठान में राजीव सिंह, विनीता शर्मा, वर्षा शर्मा ,मोहनी गुप्ता, गीता अग्रवाल, पूजा महेश (उपाध्यक्ष शब्दाक्षर रंगा रेड्डी जिला) नुपुर अग्रवाल अर्थ मंत्री शब्दाक्षर रंगा रेड्डी जिला) सुनीता लुल्ला (शब्दाक्षर तेलंगाना साहित्य मंत्री) भावना पुरोहित (शब्दाक्षर रंगा रेड्डी जिला संगठन मंत्री), आर्या झा, कृष्ण प्रकाश अग्रवाल ( शब्दाक्षर रंगा रेड्डी जिला,अध्यक्ष), सुरभि दत्त, प्रेमलता श्रीवास्तव, सीमा मिश्रा, उमा सोनी, सविता सोनी ने अपनी रचनाओं के पाठ से वातावरण को सुरमय बना दिया।

इस अवसर पर शब्दाक्षर तेलंगाना अर्थमंत्री प्रेम नारायण, एकता नारायण, अनुशा नारायण, सागर रुचलानी, तेजन्द्र शर्मा, नन्दनी कौर, गीतिका शर्मा, शशि वागल, मयूर पुरोहित, डॉ संदीप , डॉ एम. राधा, अशोक तिवारी, सौरभ भटनागर, कीवी भटनागर, लक्ष्मण, मस्तान एंव बड़ी संख्या मे काव्य प्रेमी उपस्थित थे। राजीव सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से वैभव पूर्ण भव्य कार्यक्रम साहित्यिक अनुष्ठान रात्रि भोजन उपरांत समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X