वाजा इंडिया केरल इकाई करेगी ‘मलयालम साहित्य में महिलाएं’ विषयक संगोष्ठी : डॉ सुमा

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों-पत्रकारों के प्रथम साझा मंच ‘राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (वाजा इंडिया) केरल महिला इकाई की ओर से ‘मलयालम साहित्य में महिलाएं’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। 27 जून को वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी की मौजूदगी में केरल पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई है।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की अध्यक्ष डॉ सुमा एस और पदाधिकारियों ने संगोष्ठी के बारे में निर्णय लिया। इस दौरान वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की महासचिव डॉ शबाना हबीब ने सुझाव दिया कि यह संगोष्ठी कई सत्रों में आयोजित किया जाये, जिससे केरल के मलयालम साहित्य पर विस्तृत चर्चा हो सके।

बैठक में पदाधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यह परिचर्चा मलयालम व हिन्दी भाषा में आयोजित हो जिससे अन्य तमाम प्रदेश के निवासियों के बीच मलयालम साहित्य का प्रचार-प्रसार हो सके।

इस बैठक में वाजा इंडिया महिला शाखा केरल की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि कृष्णन तथा डॉ इन्दु केवी, संयुक्त सचिव डॉ. अनघा एएस व दिलना के, संगठन सचिव सरन्या आरयू,और सजिथा एस एस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X