सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने किया बाल सुधार गृह का आकस्मिक दौरा, सामने आईं ये बातें

कौशाम्बी : 30 नवंबर को अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) पूर्णिमा प्रांजल ने प्रयागराज स्थित बाल (बालक एवं बालिका) सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रहवासियों को पर्याप्त भोजन, दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं, चिकित्सीय सुविधाओं, खाद्य पदार्थ में गुणवत्ता आदि के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की गई।

सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के साथ लीगल हेल्प, क्लास रूम, बाथरूम, रसोई, भंडारण गृह और स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। रहवासियों की समस्याएं सुना और उनसे संबंधित पत्रावलियों का भी अवलोकन किया तथा नए आए रहवासियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी द्वारा पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।

शिक्षण कार्य सुचारू रूप से करने, पढ़ने के लिए पुस्तकें वितरण करने, योगा और ड्रामा के अलावा अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों को शुरू करने, चिकित्सा और गुणवत्तापूर्ण भोजन की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये जिससे बच्चों को पढ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न आने पाएं, उनके सर्वांगीण विकास के लिए किसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें-

शिक्षकों को बालकों को उनकी आयु और शैक्षणिक स्तर के अनुसार पृथक-पृथक पढ़ाए जाने के निर्देश दिये गए। यदि कोई बालक सुधार गृह की सभी गतिविधियों में भागीदारी नहीं कर रहा है तो उसकी समस्या जानकर कार्यकलापों में भागीदारी करने हेतु प्रोत्साहित करें।

बालकों को सभी दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं साथ ही उपयुक्त पोषण व आहार प्रदान किया जाए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण के बारे में भी बात की जाय जिससे वे आगे चलकर अपने आपको समाज में समायोजित कर सकें और बेहतर नागरिक की तरह जीवनयापन कर सकें व देश के विकास में योगदान दे सकें। इस दौरान जो कमियां पायी गयीं, उनको पूरा करने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया। इस दौरान पीएलवी ममता सहित बाल (बालक एवं बालिका) सुधार गृह के कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X