हैदराबाद : तेलंगाना में रैतु-बंधु सप्ताह (3 से10 जनवरी) उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कुमरम भीम आसिफाबाद जिले के औटा सारंगपल्ली किसान मंच ने महिलाओँ के लिए रैतु-बंधु योजना विषय पर रंगोली प्रतिस्पर्धा आयोजित किया। रंगोली प्रतिस्पर्धा में महिला और युवतियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान प्रतियोगिता में भाग ले चुके तीन विजेताओं को एईओ रवि तेजा ने पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में समन्वय समिति के उपाध्यक्ष कुर्सिंग ओमप्रकाश, सरपंच कोडपा विमला, नेता विश्वेश्वर राव, श्रीहरि और रविंदर गौड़ और अनेक किसानों ने भाग लिया।
इसी क्रम तेलंगाना सरकार रैतु-बंधु उत्सव को एक और सप्ताह के लिए विस्तारित किया है। निर्देश दिया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए उत्सव मनाये। गौरतलब है कि किसानों के खाते में रैतु-बंधु योजना की लगभग 50 हजार रुपये जमा किये गये हैं।