हैदराबाद : सूर्यापेट जिले के कोदाड मंडल के गुडीबंडा गांव में एक रेडीमेड (Readymade) मकान को स्थापित किया गया। रविवार को आधुनिक पद्धति से तैयार किये गये मकान को गांव में लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुडीबंडा गांव निवासी चिंता अनंतराम रेड्डी ने हैदराबाद के कोमपल्ली स्थित एक कंपनी को रेडीमेड मकान का ऑर्डर दिया। कंपनी ने बिना कंक्रीट-सीमेंट का मकान बना दिया। इस मकान में केवल फेब्रिक्स सामग्री का उपयो किया गया।
इस रेडीमेड मकान में चार लोगों के परिवार के लिए सभी सुविधाएं हैं। मुख्य रूप से इस मकान में एक हॉल, बेडरूम, रसोईघर और शौचालय है। इस मकान को देखने के लिए आसपास गांव के लोग देखने के लिए उमड़ पड़े।
इस अवसर पर अनंत रेड्डी ने बताया कि रेडीमेड मकान के लिए छह लाख रुपये खर्च आया है। रविवार को ट्रॉली लॉरी की मदद से इस मकान को गांव लाया गया। इसके बाद फार्म हाउस में बनाये गये सात फीट ऊंचे बनाये गये पिलर पर मकान को स्थापित किया गया।
इससे पहले भी हैदराबाद में एक महिला इंजीनियर ने एक बड़े पाइप में मकान बनाया था। उस मकान में भी एक हॉल, बेडरूम, रसोईघर और शौचालय है।तब सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने महिला अभियंता को बधाई दी थी।