हैदराबाद : भारतीय थल सेना ने ‘अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुलाई के पहले सप्ताह से अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। रैली भर्ती के बारे में पूरी डिटेल जल्द ही भारतीय सेना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी।
इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर घोषित अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती को लेकर देशभर में आंदोलन जारी है। इस संदर्भ में कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। हालांकि भारत बंद का असर हैदराबाद में कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया है।
दूसरी ओर इस महीने की 17 तारीख को हुए आगजनी और हिंसक घटना वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इसी महीने की 17 तारीख को पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। इस बात का ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एहतियात कदम उठाये हैं। (एजेंसियां)
संबंधित खबर: