आज का सुविचार :- लोगों की ख़ुशी के लिए पहली आवश्यकता धर्म का अंत है। – कार्ल मार्क्स
हैदराबाद: मुनुगोडु उपचुनाव में चुनाव प्रचार हद पार करता जा रहा है। इतना ही नहीं जीत गये तो क्या करेंगे के अलावा विरोधियों के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। केवल राजनीतिक आलोचना ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। इसी क्रम में मुनुगोडु में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की समाधि का निर्माण किया गया। इस घटना को लेकर मुनुगोडु में हड़कंप मच गया है।
नलगोंडा जिले के चौटुप्पल मंडल के दंडुमलकापुर गांव में जेपी नड्डा की अज्ञात लोगों ने समाधि (मकबरा) बना दी है। मिट्टी की समाधि बनाकर उस पर जेपी नड्डा की फोटो लगाई है। साथ ही फूलों की माला, हल्दी और केसर का छिड़काव किया है। वहां पर लगाये बैनर पर ‘फ्लोराइड रिसर्च सेंटर’ लिखा हुआ है। इस घटना पर बीजेपी नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार का यह क्या तरीका है?
आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने 2016 में मर्रिगुडा का दौरा किया था। तब नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र गये थे। तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि चौटुप्पल में फ्लोराइड अनुसंधान एवं शमन केंद्र स्थापित किया जाएगा। उसी साल तेलंगाना सरकार ने चौटुप्पल मंडल के दंडूमलकापुम में एक अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए 8.2 एकड़ भूमि आवंटित की। लेकिन आश्वासन के छह साल बीत जाने के बाद भी फ्लोराइड शमन एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित नहीं किये जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं।
इसी विषय को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद चल रहा है। टीआरएस नेता इस बात से नाराज हैं कि भाजपा आश्वासन देने के अलावा कुछ भी लागू नहीं करती है। इसी क्रम में जेपी नड्डा की समाधि उसी स्थान पर निर्मित की गई, जो तेलंगाना सरकार द्वाराफ्लोराइड अनुसंधान एवं शमन केंद्र के लिए आवंटित की गई थी।
टीआरएस नेताओं का कहना है कि फ्लोराइड पीड़ितों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ इस तरह से विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि इस घटना से उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन भाजपा नेता आरोप लगा रहे हैं कि इसके पीछे टीआरएस के नेताओं का हाथ है। वे अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि चुनाव के लिए ऐसी गंदी राजनीति करना क्या ठीक है? टीआरएस समझ गई है कि अब लोगों का उनको समर्थन नहीं है और वे इस तरह घटिया कार्य कर रही है।
इसी क्रम में भाजपा नेता मनोहर रेड्डी ने कहा कि वे इस मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लेकर जाएंगे। उन्हें उनकी पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। आपको बता दें 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी और 8 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।