हैदराबाद : ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस (NEET) परीक्षा में उसकी प्रतिभा उभरकर सामने आई। एक साधारण परिवार में जन्मी उसकी असाधारण प्रतिभा के साथ 407 रैंक हासिल किया। लेकिन पिता एक छोटा व्यापारी है। बेटी को डॉक्टर की पढ़ाई के लिए भेजना उसके बस की बात नहीं है। वह फूल बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। भुवनगिरी सांसद कोमटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को इसकी जानकारी मिली। सांसद ने गरीबी उसकी प्रतिभा के सामने आड़े आने नहीं दिया। डॉक्टर की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करने के लिए आगे आये और प्रतिभा धनी की पीठ थपथपाई।
नालगोंडा निवासी बी पद्मश्री ने नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उसने 407 रैंक हासिल किया। मगर पारिवारिक गरीबी उसे हताश कर दिया। उसके पिता फूल बेचकर परिवार को पालता हैं। इसके चलते उसकी डॉक्टर की पढ़ाई बाधित हुई। इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को पता चला। वे आवश्यक मदद करने सामने आये।
सांसद सीधे नलगोंडा में फूल बेचने वाले उसके पिता के दुकान पर गये। 75 हजार रुपये का चेक सौंपा। इतना ही नहीं सांसद ने आश्वासन दिया कि पद्मश्री की डॉक्टर की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। सांसद की उदारता देखकर पद्मश्री के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वेंकट रेड्डी ने कहा कि गरीबी कभी भी शिक्षा में बाधक नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि सांसद कोमटिरेड्डी वेंकट रेड्डी इससे पहले भी गरीब छात्रों को आर्थिक मदद कर चुके हैं। पायलट प्रशिक्षण के लिए चयनित एक ऑटो चालक की बेटी को फीस का भुगतान किया। हाल ही में कामारेड्डी में अनाज के ढेर पर दम तोड़ने वाले एक गरीब किसान के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। गरीबों की यथासंभव मदद करने वाले सांसद की लोगों की ओर प्रशंसा मिल रही है।