हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने अपने परशुराम मंदिर प्रांगण जगतगिरीगुट्टा में नवनिर्मित मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अगस्त को 9:00 बजे हुआ है और यह कार्यक्रम अगले तीन दिक यह जारी रहेंगे।
समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस को बताया कि समाज के सदस्यों के सहयोग से परशुराम मंदिर प्रांगण में पिछले कुछ दिनों से नव निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसके अंतर्गत नवग्रह मंदिर और शिव मंदिर की स्थापना के साथ भगवान हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा और परशुराम जी की माता रेणुका की मूर्ति की स्थापना की गई है।
समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र, महासचिव सुनील सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय एवं पूर्व महासचिव इंद्रदेव सिंह ने पूजा का संकल्प लेकर इस प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ किया। मुख्य पंडित श्रीनिवास शर्मा ने सभी यजमानों को संकल्प दिलाकर पूजा की शुरुआत की है। इस यज्ञ में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के परिवार के नाम और गोत्र के साथ पूजा की जायेगी। यह आयोजन आज से प्रारंभ होकर अगले तीन दिनों तक चलेगा।
संबंधित खबर-
इन तीन दिनों में प्रातः और अपराह्न प्राण प्रतिष्ठा की पूजा होगी और 15 अगस्त गुरुवार को मध्याह्न में सभी विग्रहों की पूर्ण स्थापना की जाएगी। र्णाहुति और आरती के उपरांत यह कार्यक्रम संपन्न होगा। अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भंडारा की व्यवस्था रहेगी। महासचिव ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पावन कार्यक्रम में अपने परिवार और मित्र जनों के साथ अवश्य भाग लें और सफल बनायें।