नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट): कर्मयोगी फाउंडेशन ने आरोग्य स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 21 को बोरखेड़ी रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को कोरोना संकट के दौरान उनकी अटूट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

बोरखेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रज्ञा गणवीर को शॉल, नारियल, गुलदस्ता और गाडगे बाबा और तुकडोजी महाराज के फोटो देकर सम्मानित किया। इनके साथ ही डॉ नंदलाल मुंडले, डॉ रैली वेशंकर, डॉ साची वाहन, मंगेश वाके जीवन वानखेड़े, राहुल गायकवाड़, कुंडा मेश्राम, सुचिता दुकारे, सरला पारटेकी, वैशाली मडवी, प्रवीण सहरे, नीता वानखेड़े, कविता तमगडगे, ज्योति गोयल, त्रिवेणी घरत और मंजीत व्यास को मास्क गुलाब पुष्पा से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ नंदलाल मुंडले ने किया और कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि कर्मयोगी फाउंडेशन गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए काम कर रहा है। मैं कर्मयोगी फाउंडेशन में भगवान को देखता हूं।

कर्मयोगी फाउंडेशन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का जो सम्मान किया है, उसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं और अपेक्षा करता हूं कि यह संस्था भविष्य में बहुत बड़ी हो। कर्मयोगी फाउंडेशन परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

आपको बता दें कि कर्मयोगी फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है। समाज सेवा ही इस फाउंडेशन का लक्ष्य है। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया है।