केन्द्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मुख्य अतिथि रही यह पूर्व छात्रा…

हैदराबाद : केन्द्रीय विद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बारकस, हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 को शासकीय अवकाश होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बारकस, हैदराबाद ने इस कार्यक्रम को मंगलवार को आयोजित किया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ अर्चना पाण्डे, जो कि वर्तमान में सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, डीआरडीएल, डीआरडीओ हैं, उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा अर्चना पाण्डे एवं विद्यालय प्राचार्य जीपीडी क्रिस्टी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

तत्पश्चात् विद्यालय प्राचार्य क्रिस्टी ने मुख्य अतिथि डॉ पाण्डे का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। साथ ही वरिष्ठ अध्यापिकाओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री शांति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इनके अलावा विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने नारी सशक्तिकरण के लिए एक सुमधुर समूह गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर गणित अध्यापक अंजैया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय के हिन्दी व्याख्याता राम शंकर कुशवाह ने हमारे जीवन में नारी के महत्व व स्थान को अपने मुक्तकों के माध्यम से संप्रेषित किया। समारोह में सुश्री वैशाली ने आधुनिक कविता का पाठ व आशुतोष शुक्ला ने गीत प्रस्तुत कर समाँ बाँध दिया।

मुख्य अतिथि डॉ अर्चना पाण्डे ने समारोह में अपने संबोधन में स्त्री व पुरुष को प्रकृति की समान रचना बताते हुए परस्पर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। आपने स्त्री को आत्म साक्षात्कार के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं के लिए भी समय निकालने की सीख दी। आपने स्त्रियों को समय के साथ अपडेट रहने के लिए भी प्रेरित किया। आपने शिक्षिकाओं के विशेष आग्रह पर एक कविता और एक गीत अपना आँगन मुझे सजाना है… संगीतमय प्रस्तुति भी दी। जिसने सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्राचार्य जीपीडी क्रिस्टी ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से महिलाओं को इस अवसर पर अनंत शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

तत्पश्चात् विद्यालय की प्रत्येक शिक्षिका और महिला कर्मी को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा एक उपहार प्रदान किया गया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डॉ पाण्डे ने भी विद्यालय पुस्तकालय हेतु कुछ स्वरचित पुस्तकें भेंट कीं। इसी बीच सभी ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त स्वल्प जलपान का भी आनंद लिया। अंत में हिन्दी शिक्षिका श्रीमती प्रभा सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस समारोह का समापन हुआ। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अंकुर एवं नीला राहुल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X