मिधानि में योग उत्सव ‘हर आँगन योग’ संपन्न

हैदराबाद: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग द्वस के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उद्यम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि), हैदराबाद द्वारा 29 मई से 21 जून तक “हर आँगन योग” विषय पर तीन भोगों (योग आसनों का अभ्यास, वार्ता तथा योगासन प्रदर्शन) में योग उत्सव-2023 का आयोजन संपन्न हुआ।

21 जून को मिधानि के कर्मचारियों के लिए डॉ. संजय कुमार झा, सीएमडी, मिधानि की मार्गदर्श में संयंत्र में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री गौरी शंकर राव, निदेशक (उत्पादन एवं विपणन) टी. मुत्तुकुमार सहित उच्च अधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिल हुए। इस अवसर पर सीएमडी, मिधानि डॉ. संजय कुमार झा ने उपस्थित कर्मचारियों को वेबेक्स के माध्यम को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ।

संजय कुमार झा ने आगे कहा कि मिधानि और अपने परिवार की उन्नति के लिए सभी कर्मचारियों को विशेष रूप से युवा कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस कार्य में योग बहुत ही उपयोगी उपाय है। रचनात्मक कार्यों में मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक होता है। मिधानि जैसी धातुकर्मी कंपनी के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उसके सारे कर्मचारी चुस्त रहें।

निदेशक (वित्त) श्री एन गौरी शंकर राव ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से योग करें। इसे एक दिन का अनुष्ठान न समझें। मिधानि की प्रगति के लिए हम सब को निरोगी रहना अनिवार्य हैं। निदेशक (उत्पादन एवं विपणन) ने कहा कि मिधानि का सबसे बड़ा धन उसके कर्मचारी हैं। वे स्वस्थ रहेंगे तो मिधानि भी स्वस्थ रहेगी। मिधानि के उत्पादन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ कर्मचारियों की आवश्यकता है। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कारगर सिद्ध हो सकता है।

‘हर आँगन योग’ के तहत योग उत्सव की उलटी गिनती के क्रम में मिधानि द्वारा 29 मई से 21 जून तक तक योग के अभ्यास सत्र चलाए। योग अभ्यास सत्रों का संचालन अनूप कुमार मंडल, अपर महाप्रबंधक, डाऊन स्ट्रीम ने किया। इन सत्रों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया गया। सत्रों के दौरान तीन वार्ता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें श्रीहर्ष वैद्य, गीता संदेश प्रबंधक, इस्कॉन, हैदराबाद ने अपने मन के साथ बेहतर संबंध बनाएँ। डॉ. रवीचंद्र राव, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, भारत सरकार ने अच्छी आदतें और ईशा फाऊँडेशन के स्वयंसेवक भार्गव साई ने ईशा क्रिया और इनर इंजीनियरिंग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. बालाजी, उप प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पवन कुमार, उप प्रबंधक (सीओई) और अमर ज्योति, एमटी, मा.संसा. ने सक्रिय योगदान रहा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का समापन शांति पाठ तथा  राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X