हैदराबाद: तेलंगाना में भारी बारिश के कारण एक हफ्ते से जलमग्न हो गया है। गुरुवार से बारिश कम होने के बावजूद कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऊपरी इलाकों से भारी मात्रा में बाढ़ का पानी से भद्राचलम के पास गोदावरी नदी उग्र रूप लिया है।
शुक्रवार दोपहर गोदावरी का जलस्तर 69 फीट के करीब पहुंचने के कारण अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। तेज बारिश कम होते ही सभी अधिकारी राहत कार्य में जुट गए। ऐसे समय में मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर भयानक खबर सुनाई है।
हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ नागरत्ना ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन इस महीने की 18 तारीख के बाद फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है। वहीं, कई जिलों में अब भी बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें:
गुरुवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जयशंकर भूपालपल्ली जिले के रेगुलगुडेम और मंचेरियाल जिले के चेन्नूर में सबसे ज्यादा 6.2 सेंटीमीटर बारिश हुई। एक हफ्ते तक बिना रुके हुई बारिश से हैदराबाद समेत तमाम जिले प्रभावित हुए हैं। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
गुरुवार से बारिश कम होने के बाद शुक्रवार को हैदराबाद में धूप खिली रही। मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि आसमान में कभी-कभी बादल छाए हैं, लेकिन आज बारिश होने के कोई संकेत नहीं हैं।