अमरावती : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। उनमें एक आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का एक जवान है। अधिकारियों ने बताया कि बापट्ला मंडल के दरीवाड़ाकोत्तापालेम गांव निवासी 23 वर्षीय जशवंत रेड्डी की गोलीबारी में मौत हो गई। जशवंत रेड्डी पांच साल पहले भारतीय सेना में शामिल हुए थे। एक युवा सैनिक की मौत हो जाने के कारण दरिवाडाकोत्तापालेम में मातम छा गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम नियंत्रण रेखा के पास राजौरी सुंदरवन सेक्टर में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई। सेना की गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकी हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी श्रीजीत और जवान जसवंत रेड्डी की भी मौत हो गई। सेना ने दो एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
जशवंत रेड्डी 17 मई 2017 को मद्रास रेजिमेंट में शामिल हुआ था और नीलगिरी में प्रशिक्षण लिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में सेवा में शामिल हो गया। माता-पिता जल्द ही जवान जशवंत रेड्डी की शादी करने की योजना बना रहे थे। इसी बीच अनहोनी घटना हो गई है।
29 जून को खुफिया एजेंसियों के माध्यम से सूचना मिली थी कि राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के दादल में आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं। इसके चलते सेना ने गस्त तेज कर दी। इसके बाद 8 जुलाई को भी इसी तरह की सूचना मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी क्रम में दादल जंगल में आतंकी दिखाई दिये। इसी समय सेना सतर्क हो गई। इसी बीच आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की। सेना ने भी जवाब मे गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये। मुठभेड़ में घायल दो जवानों को अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उत्तरी कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। शहीदों के पार्थिव शरीर देर शाम सुंदरबनी ब्रिगेड हेडक्वार्टर में पहुंचाए गए।