तेलंगाना में 10 विश्वविद्याल के नये कुलपति नियुक्त

हैदराबाद : सरकार ने आखिरकार तेलंगाना में विश्वविद्यालयों के लिए नये कुलपतियों (VC) की नियुक्ति कर दी है। करीब ढाई साल बाद केसीआर ने 10 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को नियुक्ति किया है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के निर्देश के तहत गठित सर्च कमेटी ने यूजीसी के नियमों के अनुसार विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की और नामों की सिफारिश की।

राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने सरकार की ओर से अंतिम रूप दिये गये कुलपतियों की सूची को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। शुक्रवार को ही सरकार की ओर से सूची जारी होने की उम्मीद व्यक्त की गई, मगर संभव नहीं हो सका। इसके चलते शनिवार को इसकी घोषणा की गई। सरकार ने कहा कि कोरोना के कारण कुलपतियों की नियुक्ति में देरी हुई है, सर्च कमेटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया।

तेलंगाना के विश्वविद्यालयों के नये कुलपति के नाम इस प्रकार है-

प्रो रविंदर यादव (उस्मानिया विश्वविद्यालय), कट्टा नरसिंहा रेड्डी (जेएनटीयू), प्रो कविता दरयानी (जेएन वास्तुकला और ललित कला), प्रो के सीतारामा राव ( डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय), प्रो राठौड (पालामुरु विश्वविद्यालय), प्रो रमेश (काकतीय विश्वविद्यालय), किशन राव (तेलुगु विश्वविद्यालय), प्रो मल्लेशम (शातवाहन विश्वविद्यालय), रविंदर गुप्ता (तेलंगाना विश्वविद्यालय) और प्रो गोपाल रेड्डी (महात्मा गांधी विश्वविद्यालय) शामिल है। नियुक्त कुलपतियों में तीन को दोबारा मौका मिला है। साथ ही वरंगल जिले के तीन कुलपति बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X