कर्नाटक पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मैसुरु गैंगरेप मामले में 5 गिरफ्तार

बेंगलुरू/हैदराबाद : मैसुरु सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी लेबर हैं। इस मामले को लेकर कर्नाटक में लोगों में काफी जनाक्रोश था।

आरोपियों ने पैसा न देने पर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया था। साथ ही छात्रा के बॉयफ्रेंड को बदमाशों ने जमकर पीटाई की थी। यह मामला कर्नाट के मैसुरु शहर में प्रकाश में आया है।

इसी क्रम में गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान सफल रहा। वहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह पूरे अभियान को लेकर खुद अपडेट ले रहे थे।

सीएम बोम्मई ने जानकारी देते हुए कहा, “मैसुरू की घटना को पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया था। पांच टीमों का गठन कर दिया गया था और वे जांच में लगे हुए थे। मैंने उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया था। हमारी पुलिस ने पहले भी कई केस का खुलासा किया है।” प्रदेश के डीजीपी इस केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए पांच में से चार आरोपियों को तमिलनाडु के सत्यमंगला में गिरफ्तार किया गया। वहीं पांचवें को कर्नाटक के चामराजनगर में पकड़ा गया। इनमें से तीन की आपराधिक पृष्ठभूमि हैं। आरोपियों ने कथित तौर पर घटना का एक वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपये की मांग भी की। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों के साथ मारपीट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X