दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, हो गये आईसोलेट, दी यह सलाह

हैदराबाद : कोरोना और ओमिक्रॉन विकराल रूप ले रहा है। हर कोई इसके चपेट में आ रहा है। कल तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बताया कि हल्के लक्षण हैं। घर में आईसोलेट हो गये हैं। केजरीवाल ओमिक्रॉन या किसी अन्य वेरिएंट की चपेट में आए हैं इसका पता जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद लगेगा। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आये हैं वो अपना कोरोना टेस्ट कराना लें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह 8.11 बजे ट्वीट कर बताया, ”मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है। इसके लक्षण हल्के हैं। मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। हाल ही में जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।”

दूसरी ओर दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14,58,220 हो गये हैं। 18 मई 2021 के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में इतने मामले आये थे। 18 मई को दिल्ली में 4,482 केसेस दर्ज किये गये। थे। एक मरीज की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X