विवेक वर्धिनी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर, डॉक्टर सातवलेकर बोले- व्यक्ति तीन माह में एक बार कर सकता है ‘दान’

मानव ने जीवन की उन्नति करते हुए कई खोजें की हैं। विकास के इतने पायदानों को चढ़ने के बाद भी रक्त निर्माण के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पायी है। इसलिए विविध संस्थाओं एवं महाविद्यालयों द्वारा रक्तदान का आयोजन किया जाता है।

హైదరాబాద్: ప్రతి సంవత్సరం మాదిరిగానే జనవరి 31వ తేదీన వివేక్ వర్ధిని కళాశాలలో రక్తదాన శిబిరం నిర్వహించారు. ఈ మేరకు కళాశాల ప్రిన్సిపాల్‌ డాక్టర్‌ డి.విద్యాధర్‌ ఈరోజు విడుదల చేసిన ఓ పత్రికా ప్రకటనలో తెలిపారు. హైదరాబాద్‌ లయన్స్‌ క్లబ్‌, వివేక్‌ వర్ధిని కళాశాల సంయుక్త ఆధ్వర్యంలో రక్తదాన శిబిరం నిర్వహించినట్లు తెలిపారు.

हैदराबाद : विवेक वर्धिनी महाविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी 31 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. विद्याधर ने आज यहॉं जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि हैदराबाद लायन्स क्लब एवं विवेक वर्धिनी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रामकृष्ण सातवलेकर एवं विशेष अतिथि विवेक वर्धिनी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष आनंद कुलकर्णी ने दीप प्रज्वलित करके किया है। इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामकृष्ण सातवलेकर ने बताया है कि रक्तदान करना सबसे बड़ा कार्य है। रक्तदान सब दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है। एक व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।

आनन्द कुलकर्णी ने कहा है कि रक्तदान शिविर महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डॉ. एस. डी. सातवलेकर की स्मृति में प्रति वर्ष 31 जनवरी को आयोजित किया जाता है। एस. डी. सातवलेकर की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि सातवलेकर जी प्रति महीने केवल एक रुपया ही तनख़्वाह लेकर महाविद्यालय की सेवा करते थे।

इस दौरान कई विद्यार्थियों तथा स्वयंसेवकों ने रक्त दान किया। लायन्स क्लब से श्री श्रुतिकान्त भारती, विभा भारती एवं नगर के अन्य डाक्टरों ने भी रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के विविध विभागों से डॉ. मीनाक्षी, डॉ.प् रसन्ना, डॉ. राजश्री, NCC के आफ़िसर श्री वेणु, डॉ. रजनी चौधरी, श्रद्धा व्यास, सबिता, शालिनी, मंजुला, वेणु गोपाल, शैलेश, संदीप, लावण्या, हिमजा, माधवी, सुष्मिता, बुरान, राजेश, देवेन्दर, मीरा ,श्री सुधीर जोशी, रामकृष्ण, किशोर, चेतन,श्रीहरि, राघवेंद्र, नरसिंह, शंकर आदि उपस्थित थे।

रक्तदान कार्यक्रम में NCC के विद्यार्थी और कालेज के छात्रों ने बड़े उल्लास के साथ सहभागी रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम आफ़िसर डॉ. जगदेवी मूल्या ने की। डॉ. विद्याधर ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X