हैदराबाद : साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी संस्था सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत का वार्षिक अधिवेशन आगामी 1 दिसंबर को कीमती हॉल, महिला नवजीवन मंडल स्कूल, रामकोट में दोपह 3 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सरिता सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। नगरद्वय की लब्ध प्रतिष्ठ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अहिल्या मिश्र संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगी।
सरिता ने यह भी बताया कि संगोष्ठी का विषय ‘हिन्दी साहित्य के विकास में दक्षिण भारतीय साहित्यकारों का योगदान’ है। इस अवसर पर वाजा इंडिया, तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार एनआर श्याम मुख्य वक्ता और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुमन लता विशेष वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
यह भी पढ़ें-
उन्होंने सभी प्रबुद्ध साहित्यकारों से वार्षिक अधिवेशन में सादर आमंत्रित किया हैं। साथ ही कवि सम्मेलन में काव्य पाठ के इच्छुक साहित्यकारों से अपनी स्वीकृति से अवगत कराने की अपील की है।