आंध्र प्रदेश: अपार्टमेंट के चौकीदार की लापता बेटी की मौत में नया मोड़, इसीलिए ऊपर से कूद गई

अमरावती : विशाखापट्टणम शहर के अगनमपुडी के पास शनिवाड़ा में आदित्य अपार्टमेंट के चौकीदार की बेटी (13) की मौत में नया मोड़ सामने आया है। घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने माता-पिता उसे लड़के के साथ रात में अकेले में देखे जाने के डर से आत्महत्या कर ली है।

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, चौकीदार की बेटी के बाजू के अपार्टमेंट के कमरा नंबर 101 में रह रहे युवक नगेश से मिलने गई। इसके बाद दोनों अपार्टमेंट के ऊपर चले गये। इसी बीच बाप जाग गया और बेटी के दिखाई नहीं देने से घबरा गया।

बेटी के दिखाई नहीं देने से मंगलवार रात नौ बजे के बाद उसकी तलाशी आरंभ कर दी। साथ ही उसके माता-पिता और परिजनों ने भी तलाशी करने लगे। टार्च लाइट से तलाशी करते देख नगेश घर के अंदर चला गया। अपार्टमेंट के ऊपर वह अकेली रह गई। लड़की डर के मारे ऊपर से नीचे कूद गई। उसे गंभीर चोट गलने के कारण उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबर :

आंध्र प्रदेश: लापता हुई लड़की का कुछ ही घंटों में मिला शव, आत्महत्या, हत्या या दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह

इसके बाद में उसके बगल वाले अपार्टमेंट में उसकी बेटी मृत पाई गई। पुलिस ने प्राथमिकी जांच में पाया कि अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदी है। दुव्वाडा पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X