अमरावती : विशाखापट्टणम शहर में मंगलवार रात को अचानक लापता हुई एक लड़की (11) का कुछ ही घंटों में उसका शव मिला है। तब तक उसके माता-पिता मान बैठे थे कि उनकी बेटी लौटकर आएगी। मगर बेटी की मौत की खबर ने उन्हें दुख के सागर में डूबो दिया। इसके चलते विशाखापट्टणम शहर के आगनमपुडी बस्ती में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विजयनगरम जिले के चीपुरुपल्ली मंडल के बैरेड्डीपेट निवासी एक व्यक्ति आगनमपुडी के पास एक अपार्टमेंट में वाचमैन की ड्यूटी कर रहा था। इसी क्रम में मंगलवार रात को उसकी बेटी लापता हो गई। इसके चलते बेटी के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने लापता मामला दर्ज किया और बेटी के माता-पिता के साथ लड़की की खोजबीन में जुट गई। बुधवार को सुबह लापता बेटी का शव बाजू के अपार्टमेंट के पास पाया गया।
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि लड़की ने आत्महत्या की या किसी ने ऊपर से ढकेल कर हत्या कर दी? या दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी? पुलिस को अपार्टमेंट के ढाबे पर एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस मोबाइल के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पता चला है कि पुलिस इस मामले के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।