हैदराबाद: आरोपी की पत्नी के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार मारेडपल्ली थाने के निलंबित इंस्पेक्टर के नागेश्वर राव ने राचकोंडा पुलिस के सामने आत्मसर्पण किया है। यह भी खबर है कि राजकोंडा की स्पेशल टीम ने नागेश्वर राव को पेद्दांबरपेट के पास वनस्थलीपुरम पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान नागेश्वर राव ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है। साथ ही उसने पुलिस को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य है कि पहले पकड़े गये आरोपी और उसकी पत्नी को गांव छोड़ने के लिए ले जाते समय शहर के सीमांत क्षेत्र इब्राहिमपट्टनम के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते नागेश्वर राव घायल हो गया था। इसके चलते पास के अस्पताल में इलाज करवा रहा था। इस दुर्घटना के बारे में भी नागेश्वर राव से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी की पत्नी के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले के चलते तेलंगाना पुलिस विभाग सकते हैं। हर कोई नागेश्वार के प्रति क्रोध व्यक्त कर रहा है। क्योंकि देशभर में फ्रेंडली पुलिसिंग को लेकर पहचान बनाने वाली तेलंगाना पुलिस के लिए नागेश्वर राव के दुष्कर्म मामले ने परेशान कर दिया है। तेलंगाना पुलिस नागेश्वर राव के प्रति गंभीर है।
यह भी पढ़ें:
नो यूअर राइट्स के अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि नागेश्वर राव का केवल निलंबन काफी नहीं है, उसे तुरंत सेवा से बर्खास्त किया जाये। उसने सरकारी तंत्र का पूरी तरह से दुरपयोग किया है। उन्होंने इसके लिए नागेश्वर राव को सहयोग करने वाले पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई करने की भी मांग की है।
इसी क्रम में सोमवार को नागेश्वर राव की मेडिकल जांच के बाद हयातनगर अदालत पेश किये जाएगा। पता चला है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत नागेश्वर राव के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।