हैदराबाद : 3 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सिकंदराबाद स्थित ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल में ‘नेशनल राधाकृष्णन टीचर्स अवार्ड-2024’ का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मानित पुरस्कार समारोह का आयोजन डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. के. रमेश (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के क्षेत्रीय निदेशक एवं डॉ. राजीव सिंह (जिला परिषद हाई स्कूल याप्राल के शिक्षक एवं वक्ता ,कवि एवं लेखक, प्रशिक्षक) इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस अवार्ड समारोह में देशभर के 101 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा शिक्षा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को पहचान प्रदान करेगा। सभी पुरस्कार विजेताओं की सूची वेबसाइट: rktshgindia.org पर अपलोड कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-
इस समारोह में डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक स्वयं सहायता समूह के संस्थापक डॉ. अजीत कुमार चौहान, सह संस्थापक भोला सिंह, प्रोग्राम मैनेजर संतोष माने, कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल, विपिन तिवारी, नीरज सिंह, ऐरा नागराज और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में आयोजकों ने महानगर के हिंदी लेखक, कवि और साहित्यकारों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।