केंद्रीय हिंदी संस्थान: हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह और…

हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर हिंदी पखवाडे़ का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद केंद्र पर 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा मनाने का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में केंद्र पर तथा हैदराबाद के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से 475 व 476वें नवीकरण पाठ्यक्रम के लिए गीत गायन प्रतियोगिता व स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता किया गया। ‘गीत गायन’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमेश एच. डोंगरे, द्वितीय स्थान कोर्रा नागेश्वर राव तथा तृतीय स्थान पवन कुमार मंचिकट्ला ने प्राप्त किया। ‘स्वरचित काव्य पाठ’ में जी. मस्तान नायक प्रथम, टी. पापायम्मा द्वितीय एवं सुकन्या दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, सीताफलमंडी, हैदराबाद में निबंध प्रतियोगिता ‘दक्षिण भारत में हिंदी की चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ’ नामक विषय पर आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान सना फातिमा, द्वितीय मो. जुलकरनैन आरजू, तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। विवेक वर्धिनी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कोठी, हैदराबाद में वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘आज के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन शिक्षण उचित है’ पर आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान एम. तनीष्क, द्वितीय आकांक्षा मिश्रा तथा तृतीय समर्थक वर्मा ने प्राप्त किया।

सरकारी डिग्री कॉलेज, इब्राहिमपट्टणम में ‘दक्षिण के साहित्यकार’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान एस. मनोगना, द्वितीय अमित साहू तथा आर. सात्विक तृतीय स्थान पर रहे। गवर्नमेंट बॉयज हाईस्कूल में संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ए. श्रीदत्ता, द्वितीय तैय्यबा फातिमा तथा तृतीय प्रिया ने प्राप्त किया। जिला परिषद हाईस्कूल, याप्राल, अलवल में ‘पोस्टर निर्माण’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम उप्परी श्रीवर्शिनी, द्वितीय सगंति वैष्णवी तथा तृतीय स्थान येदमा रेवती ने प्राप्त किया।

सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार वितरण किए गए। प्रतियोगिताओं में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिए गए। सभी प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन राशि एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात सौ रुपये एवं तृतीय पुरस्कार पाँच सौ रुपये संस्थान द्वारा ऑनलाइन उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद हाईस्कूल, याप्राल की छात्राओं द्वारा बतुकम्मा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही मल्टीमीडिया के बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। संस्थान द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के आयोजन मंडल का भी शॉल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत तथा आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक, लकड़ी का पूल, हैदराबाद के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. साकेत सहाय तथा सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. फत्ताराम नायक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. राधा ने किया।

यह भी पढ़ें-

हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन

केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी का अयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जाने-माने कवियों तथा नवीकरण पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस काव्यगोष्ठी के दौरान आमंत्रित प्रमुख कवियों का सर्व प्रथम क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे द्वारा शॉल तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। काव्यगोष्ठी में आमंत्रित कवि कर्नल दीपक दीक्षित ने ‘हमारी संस्कृति पर हावी हो रही पश्चिमी चकाचौंध’ पर कटाक्ष करती कविताएँ प्रस्तुत कर समा बाँधा वहीं जाने-माने कवि डॉ. दयाशंकर ने देश पर मर मिटने वाले जांबाज सैनिकों पर रचनाएँ प्रस्तुत कीं। डॉ. राजीव कुमार सिंह ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंदी के विकास के विभिन्न सोपानों’ पर कविता पाठ किया वहीं डॉ. योगेंद्रनाथ मिश्र ने ‘माँ’ पर कविता प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर डॉ. संदीप कुमार ने आज की दिग्भर्मित युवा पीढ़ी पर व्यंग्य कविता प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे ने भी इस अवसर पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया। डॉ. फत्ताराम नायक ने कविता पाठ एवं कार्यक्रम का संचालन किया व धन्यवाद डॉ. एस. राधा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X