हैदराबाद: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान में हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक माननीय धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षण मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह बैठक संसद के सौंध में संपन्न हुई।
राज्य मंत्री राजीव हर्षवर्धन के साथ, सांसद रमेश विछुड़ी, सांसद सुमेधा नंद सरस्वती, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद, सिकंदर कुमार एवं श्रीमती कांता क़दंम के साथ ग़ैर सरकारी मानद सदस्य डॉक्टर अहिल्या मिश्रा, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, प्रो कुसुमाकर पाण्डेय, प्रो चैतन्य प्र. सु योगी, प्रो मिलन रानी जमातिया, प्रो एन ललिता, डॉ अनीता नायर एवं प्रभात कुमार श्री विनायक कुमार दूबे के साथ सचिव कौशल विकास मंत्रालय श्रीमति सुपर्णा एस पचौरी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
माननीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधित करते हुए हिन्दी के प्रति प्रधानमंत्री की आस्था की एवं कौशल विकास में हिंदी का स्थान सुनिश्चित करते हुए उसकी उन्नति के लिए किये जा रहे प्रयासों की विवेचना की। राजीव राजवर्धन राज्य मंत्री ने भी अपने हिंदी के प्रति लगाव का समग्र देश में स्थापित करने संबंधी बात रखा। अन्य विद्वानों के साथ डॉ अहिल्या मिश्र ने भी “ग” क्षेत्र में हिंदी की स्थिति पर बात रखते हुए इसको संपूर्ण रूप से लागू करने हेतु अधिक प्रयास करने पर बल दिया। उप सचिव के धन्यवाद से बैठक संपन्न हुई।