जयपुर/हैदराबाद: संपर्क साहित्यिक संस्थान की ओर से अर्चना के निवास स्थान क्लब हाउस में लखनऊ से पधारी जानी मानी साहित्यकार निवेदिता श्री के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर उनकी वंदना की गई। अर्चना ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना गाकर सभी का दिल जीत लिया।

तत्पश्चात रेनू शब्दमुखर ने संपर्क के दुपट्टे व अर्चना ने चूनड़ी व पुष्प गुच्छ द्वारा निवेदिता श्री का व सभी कवयित्रियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर ज्ञानवती सक्सेना के मंच संचालन में कविता की सरल व सरस धारा बही। जिसमें सुशीला राणा ने दोहे सोचा था आकाश में, ऊँची भरे उड़ान।
यह भी पढ़ें:

निवेदिता श्री ने मीठी मीठी बात से, मन लेती हो जीत, अर्चना सिंह अना ने पैरहन उतार दो उदासियों भरे, रेनू शब्दमुखर ने मुस्काता चेहरा, मधु झुनझुन वाला ने सिंदूरी सा मन रंगा, सुरंगी मेंहदी रचा, ज्ञानवती सक्सेना ने सावन के मनभावन गीत सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। अंत में रेनू शब्दमुखर ने सभी का आभार प्रकट किया।
