हैदराबाद: सोमवार को प्रमुख समाज सेवी, महिला शिक्षा के समर्थक, स्वतंत्रता सेनानी और योग प्रशिक्षक रतनलाल जाजू जी ने 101 वर्ष अपने पूर्ण कर 102 वर्ष में प्रवेश किया है। जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने रतनलाल जी को बधाइयां और शुभकामनाएं सन्देश भेजे है। साथ ही परिजनों की ओर से बर्थडे कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में रतनलाल जी ने भाग लिया और आशीर्वाद दिया।
दादाजी योगा ग्रुप के योग कक्षा से सभी साधक दादाजी को जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा कुतबीगुड़ा में आशीर्वाद लेने दादाजी योगा केन्द्र के साधक श्रीमती वनजा, श्रीमती प्रतिभा मालपानी, श्रीमती संध्या, श्रीमती लक्ष्मी प्रेमलता, श्रीमती श्याम मोदानी, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती चित्रा और अन्य ने भाग लिया।
रतनलाल जाजू जी का जन्म दिन उनके मकान में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री रतनलाल जाजू जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांता देवी जाजू जी, उनके दोनो सुपुत्र श्री प्रदीप जाजू जी, श्री गिरीश जाजू जी, बहु श्रीमती अरूणा जाजू जी, बहु अर्चना जाजू जी, पोती डॉ नीलम जाजू और पोते सौरभ जाजू ने जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर रतनलाल जी के स्वास्थ पर विशेष ध्यान दिया गया। फिर भी कुछ शुभचिंतकों ने प्रत्यक्ष रूप में उपस्थित होकर आशीर्वाद ग्रहण किया।