हैदराबाद : पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार कोरोना संक्रमित हो गये है। प्रवीण कुमार रविवार रात को नलगोंडा के एनजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘राज्याधिकार संकल्प सभा’ में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम के समक्ष्य बसपा में शामिल हो गये थे।
इस सभा में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। प्रवीण कुमार कोरोना संक्रमित हो जाने से सभा में भाग ले चुके सभी लोगों में डर पैदा हो गया है। इतना ही नहीं नलगोंडा शहर में भी भय व्याप्त हो गया है।
इसी क्रम में प्रवीण कुमार मंगलवार को गांधी अस्पताल गये और कॉकटेल वैक्सीन लिया। कुछ समय तक वहां रुकने के बाद दोपहर को घर चले गये।