हैदराबाद: जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने विशाखापट्टणम दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ठहरे हुए आईएनएस चोला होटल में करीब 35 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस बैठक में पवन कल्याण के साथ जन सेना पार्टी के पीएसी अध्यक्ष नादेंड्ला मनोहर ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक को लेकर तेलुगु राज्यों में उत्सुकता है। बैठक के बाद पवन कल्याण ने होटल में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में जल्द ही अच्छे दिन आएंगे।
पवन कल्याण ने कहा, “मुझे दो दिन पहले पीएमओ से फोन आया था। कई बार दिल्ली जाने के बाद भी वह प्रधानमंत्री से नहीं मिले। 2014 में शपथ लेने से पहले मैं पीएम मोदी से मिला था। उसके बाद प्रधानमंत्री से कभी नहीं मिला हूं। आठ साल बाद अब मुलाकात हो रही है। विशेष परिस्थिति में यह बैठक है। बैठक के पीछे मुख्य मकसद प्रधानमंत्री की इच्छा है। आंध्र प्रदेश अच्छा होना चाहिए। एपी विकसित होना चाहिए। तेलुगु लोगों की एकता अच्छी होनी चाहिए।”
एपी के लिए अच्छे दिन
पवन कल्याण ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एपी से जुड़े सभी विषयों की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, पीएम को सूचित कर दिया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में यह बैठक एपी के लिए अच्छे दिन लेकर लाएंगे। यह कहते हुए पवन कल्याण वहां से चला गये। फिर भी दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत को लेकर लोगों में जानने की काफी उत्सुकता है। क्या आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जन सेना और भाजपा के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर चर्चा हुई है? अगर गठबंधन होता है, तो क्या टीडीपी उस गठबंधन में रहेगी? या नहीं रहेगी? ऐसे अनेक संदेह एपी के लोगों के मन में हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री कर्नाटक और तमिलनाडु की अपनी यात्राओं को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी मदुरै से एक विशेष उड़ान द्वारा विशाखापत्तनम में नौसैनिक अड्डे के आईएनएस डेगा पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो
इसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापट्टणम में रोड शो किया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसक सड़कों के दोनों ओर खड़े हो गए और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाये। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी एपी अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने हिस्सा लिया।
భారతీయ జనతా పార్టీ కార్యకర్తలతో, మోదీ నామ స్మరణతో, దద్దరిల్లిన విశాఖ నగరం….#APWelcomesModi pic.twitter.com/xbuAz7cYST
— BJP ANDHRA PRADESH (@BJP4Andhra) November 11, 2022