भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा, कप्तान हरमनप्रीत कौर का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीत ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के गेंदबाजी और बल्लेबाजी बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया। उपकप्तान स्मृति मंधाना (34 गेंद में 39 रन) के अलावा शेफाली वर्मा (10 गेंद में 17 रन) और सभिनेनी मेघना (10 गेंद में 17 रन) की मदद से भारत ने 126 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के लिए लक्ष्य बड़ा भी नहीं था। मगर भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। लेकिन हरमनप्रीत ने 32 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की अच्छी शुरूआत रही। श्रीलंका ने 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सोमवार को खेला जाएगा।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कप्तान चामरी अटापट्टू (41 गेंद में 43 रन) और विषमी गुणरत्ने (50 गेंद में 45 रन) की मदद से अच्छी शुरुआत की। दोनों ने श्रीलंका के लिए पहले विकेट के लिये 87 रन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी निभाई। भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिये परेशान देखे गये। लेकिन अटापट्टू और गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवा दिये। दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट) निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं है। साथ ही राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने भी अच्छी गेंदबाजी। इसके चलते श्रीलंका की टीम 125 रन ही बना पाई।

संबंधित खबर :

इसी क्रम में मंधाना टी-20 में 2,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। इस तरह यह मैच दिन यादगार बन गया है। मंधाना ने अपनी 84वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वह महान क्रिकेटर मिताली राज (70 पारियों) और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (88 पारियों) के बाद यह कारनामा हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X