हैदराबाद: भारत के संविधान के संस्थापक भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की 131वीं जयंती प्रगति भवन में भव्य रूप से मनाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री केसीआर ने बीआर अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केसीआर ने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर दलितों के लिए आशा की किरण है। अंबेडकर का जीवन सबके लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की प्रेरणा से ही दलितों के विकास के लिए तेलंगाना में ‘दलित बंधु’ योजना लागू किया गया है। पृथक तेलंगाना का गठन अंबेडकर द्वारा लिखे गये संविधान के कारण ही संभव हो पाया है। अम्बेडकर का जन्म हमारे देश में होना यह भारतीयों के लिए सौभाग्य की बात है।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मोत्कुपल्ली नरसिम्हुलु, सांसद जोगिनपल्ली संतोष कुमार, विधायक पल्ला राजेश्वर रेड्डी, नवीन राव, पोचमपल्ली श्रीनिवास रेड्डी, विधायक माधवरम कृष्ण राव, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष मारेडी श्रीनिवास रेड्डी, सीएम सचिव राजशेखर रेड्डी, सीएम ओएसडी देशपति श्रीनिवास और टीआरएस महासचिव रावुला श्रवण कुमार रेड्डी, सीएमवओ अधिकारी, पीआरओ अन्य मौजूद थे।
https://twitter.com/ntdailyonline/status/1514551351740891140?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1514551351740891140%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ntnews.com%2Ftelangana%2Fcm-kcr-pay-tributes-to-br-ambedkar-541509