हैदराबाद: गायिका अनुराधा पौडवाल को उनकी खूबसूरत आवाज और गायकी के लिए जानी जाती हैं। उनके गाये भजन और फिल्मी गीत आज भी लोग सुनते हैं। फिल्मी गानों में उनके सुर का तो कोई जवाब ही नहीं है। हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने एक मीडिया से बात की और अजान के मुद्दे पर अपनी राय रखी। इस दौरान गायिका अनुराधा ने आज की युवाओं को एक संदेश दिया है।
भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि वो दुनिया की कई जगहों पर जा चुकी हैं। लेकिन जैसा हमारे देश में होता है, वैसा किसी अन्य देश में कहीं और नहीं होता है। मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन यहां अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर बढ़ावा दिया जाता है। ऊंची-ऊंची आवाजों में लाउस्पीकर पर अजान चलाई जाती है। इस के कारण दूसरे लोगों को लगता है हम भी क्यों ने अपना सुना दें। अनुराधा ने आगे कहा कि वो मुस्लिम देशों में भी जा चुकी हैं। वहां अजान बैन है। सवाल किया कि जब मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं चलाई जाती तो हमारे देश में यानी यहां क्यों लाउडस्पीकर चलाये जाते हैं?
अनुराधा ने आगे कहा कि यहां लाउडस्पीकर पर अजान चलती है तो यहां लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे। जिस वजह से एक से एक चीज बढ़ जाती है। यह बाद बेहद दुखद है। इसी वजह से मैं आदि शंकराचार्य की बात कर रही हूं। उनके सौंदर्य लाहिरी के स्क्रिप्चर में पावर है। ये आपको मानसिक रूप से मजबूत करते हैं और सोचने की क्षमता देते हैं।
संबंधित खबर:
महाराष्ट्र में सुर्खियों में है अजान का मुद्दा, इस नेता ने कह दी यह बात
अनुराधा पौडवाल ने नवरात्रि और रामनवमी के मौके पर युवाओं के नाम भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगी कि सबको एक जुट होकर रहना है। पूरी दुनिया में जितने भी कल्चर है वो मजबूत हैं। वो सब एक साथ है। लेकिन क्वांटिटी में हम ज्यादा है। पर एक साथ हम कम हैं। हमें अपने बच्चो को प्रभावित करना चाहिए। आदि शंकराचार्य हमारे धर्म गुरु हैं और ये बात हमें पता होनी चाहिए। पोप के बारे में हर क्रिश्चियन को पता होगा और इसी तरह हमारे संस्कृति के बारे में भी पता होना चाहिए। हमारे पास चार वेद, 18 पुराण और चार मठ हैं। ऐसी बुनियादी बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए। (एजेंसियां)