Crime News: तेलंगाना के सिद्दीपेट पंजीकरण कार्यालय में फायरिंग, बदमाश लूट ले गये 48.50 लाख रुपये

हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट पंजीकरण कार्यालय में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। हमलावर ने कार ड्राइवर को घायल कर 48.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पंजीकरण कार्यालय में अचानक फायरिंग की घटना से लोग भयभीत हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार, सिद्दीपेट जिले के चेर्याला निवासी रियल्टर नरसय्या अपने ड्राइवर परशुरामलु के साथ सोमवार को प्लॉट बेचने के लिए पंजीकरण कार्यालय आया। उसने खरीदार से 48.50 लाख रुपये लिये और कार में रख में दिये। ड्राइवर को देखभाल करने की बात कहकर हस्ताक्षर करने लिए फिर कार्यालय के अंदर चला गया।

इसी बीच बिना नंबर की बाइक पर आये दो बदमाशों ने कार के शीशे तोड़ दिये और ड्राइवर की जांघ में गोली मारकर कार में रखे हुए 48.50 लाख रुपये लेकर मौके पर फरार हो गये।

हालांकि बदमाशों ने अपने साथ लेकर आई बंदूक को कार में ही छोड़कर फरार हो गये। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटने में लग गई है। पूरी जानकारी अभी पता नहीं चल पाई है।

आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार ने हाल ही जमीन की पंजीकरण शुल्क में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। सोमवार यानी 31 जनवरी आखिर तारीख है। इसके चलते पंजीकरण कार्यालयों में कुछ दिनों से लोगों की काफी भीड़ है। कुछ दिनों से रात के 12 बजे तक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि आज शाम 5 बजे के पंजीकरण का काम बंद हो जाएगा। क्योंकि नये पंजीकरण दामों को सर्ववर में अपडेट करना है। इसी बीच एक वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि अब तक पंजीकरण दामों की बढ़ोत्तरी के बारे में सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X