हैदराबाद: केंद्र में सत्तासीन बीजेपी देश में सबसे ज्यादा संपत्ति वाली पार्टी है। द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार, बीजेपी वित्त वर्ष 2019-20 में 4847.78 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसके बाद बीएसपी 698.33 करोड़ रुपये और कांग्रेस 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है।
एडीआर ने 2019-20 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की संपत्ति और देनदारियों के अपने विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। वित्तीय वर्ष के दौरान सात राष्ट्रीय पार्टियों की ओर से घोषित संपत्ति 6,988.57 करोड़ रुपये और 44 क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित संपत्ति 2,129.38 करोड़ रुपये है।
द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में कहा गया कि सात राष्ट्रीय दलों में, सबसे ज्यादा संपत्ति बीजेपी के पास 4847.78 करोड़ रुपये यानी 69.37 फीसदी, बीएसपी के पास 698.33 करोड़ रुपये यानी 9.99 फीसदी और कांग्रेस के पास 588.16 करोड़ यानी 8.42 प्रतिशत है।
एडीआर के अनुसार, 44 क्षेत्रीय दलों में टॉप 10 पार्टियों की संपत्ति 2028.715 करोड़ रुपये या उन सभी द्वारा घोषित कुल का 95.27 फीसदी है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक 563.47 करोड़ रुपये यानी 26.46 प्रतिशत संपत्ति घोषित की है। इसके बाद टीआरएस ने 301.47 करोड़ रुपये और एआईएडीएमके ने 267.61 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है।
वित्त वर्ष 2019-20 में क्षेत्रीय दलों की तरफ से घोषित संपत्ति में सावधि जमा/एफडीआर का हिस्सा सबसे ज्यादा 1,639.51 करोड़ रुपये यानी 76.99 फीसदी है। वित्तीय वर्ष के लिए एफडीआर/सावधि जमा श्रेणी के तहत, बीजेपी ने 3,253 करोड़ रुपये और बीएसपी ने 618.86 करोड़ रुपये की घोषणा की जो सभी राष्ट्रीय दलों में पहले और दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस ने 240.90 करोड़ रुपये घोषित किए है।
प्रांतीय दलों में सपा- 434.219 करोड़ रुपये, टीआरएस- 256.01 करोड़ रुपये, एआईएडीएमके- 246.90 करोड़ रुपये, डीएमके- 162.425 करोड़ रुपये, शिवसेना- 148.46 करोड़ रुपये, बीजेडी- 118.425 करोड़ रुपये जैसे राजनीतिक दल एफडीआर/सावधि जमा के तहत सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वालों में शामिल हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सात राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय दलों की तरफ से घोषित देनदारी 134.93 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसियां))