हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक-2020 के नौवें दिन कमलप्रीत कौर ने देशवासियों को खुश कर दिया। महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर फाइनल में पहुंच गई है।
क्वॉलिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी से कमलप्रीत कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रही है। कमलप्रीत कौर भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
कमलप्रीत के अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठवें स्थान पर रहीं। लेकिन वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं।
आपको बता दें कि कमलप्रीत ने पहले प्रयास में 60.29 मीटर, दूसरे में 63.97 और आखिरी प्रयास में 64 का स्कोर किया। फाइनल में पहुंचने के लिए 64 ही क्वॉलिफिकेशन मार्क है। 2 अगस्त को फाइनल होगा।