हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय 1-1 मुकाबले जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। आर प्रेमादासा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
इसी क्रम में भारतीय टीम के लिए फिलहाल अंतिम एकादश चुनना बड़ी चुनौती है। क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने और उनके संपर्क में आए आठ मुख्य खिलाड़ियों को होम आइसोलेशन रखे जाने की वजह से टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों के रूप में अधिक विकल्प नहीं बचा है।
इसी वजह से बुधवार को दूसरे टी-20 मैच में टीम की तरफ से चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और पांच मुख्य बल्लेबाज मैदान पर उतर पाए। आखिरी मुकाबले में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी। हां गेंदबाजी में एक और डेब्यू देखने को मिल सकता है। (एजेंसियां)