सेवा में,
पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों से निवेदन,
‘तेलंगाना समाचार’ पोर्टल का प्रकाशन एक महीने से जारी है। इसमें और सुधार व तेजी की जरूरत है। यह आपके सहयोग से ही संभव है। सीमित संसाधनों के जरिए बेहतर परफॉर्मेंस देने की पहल जारी रहेगी।
केंद्र और राज्य सरकार के फैसले अच्छे और गलत हो सकते हैं। आप अच्छे फैसलों का समर्थन और गलत फैसलों की आलोचना करते हुए लेख, टिप्पणी और समाचार लिख भेज सकते हैं।
‘तेलंगाना समाचार’ नये लेखकों और पत्रकारों का मंच है। आप निडर होकर लिख सकते हैं। यदि आपकी रचना एक व्यक्ति को भी प्रभावित करती है, तो हम समझेंगे कि हमारा प्रयास सफल हो गया। लेख, टिप्पणी और समाचार फोटो सहित telanganasamachar1@gmail.com पर भेज सकते हैं।
आपका
के राजन्ना (9492925120)