सूत्रधार : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष कार्यक्रम और डॉ अहिल्या मिश्र को गार्गी सम्मान-2024

हैदराबाद : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत एवं कहानीवाला के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम- ‘गार्गी 2024’ का आयोजन बंजारा हिल्स स्थित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केन्द्र ला-मकान में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अहिल्या मिश्र को ‘गार्गी सम्मान 2024’ से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई विशिष्ट महिलाएं अलग-अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगी। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम सत्र में रोशनी तिल्वानी-नौकरी और नारी सुरक्षा, अर्चना लोण्ढे-समय के साथ बदलती औरत, संगीता पमनानी-रसोई से दिल तक और सुश्री खुशबू सुराणा-अप्साइक्लिंग और गृह सज्जा पर अपने विचार व्यक्त करेंगी। सरिता सुराणा-बदलते पारिवारिक समीकरणों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी। मुख्य अतिथि डॉ. अहिल्या मिश्र- गार्गी एक विदुषी पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी।

डॉ अहिल्या मिश्र जी का परिचय और प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन डॉ संगीता जी शर्मा प्रस्तुत करेंगी। प्रथम सत्र का संचालन श्रीमती आर्या झा और सुश्री खुशबू सुराणा करेंगी। कार्यक्रम 9 मार्च को शाम 4 से 7 बजे तक प्रस्तावित है।

द्वितीय सत्र में ‘अभिव्यक्ति एक माध्यम’ में उपस्थित साहित्यकार अपनी कविताएं, लघुकथाएं और संस्मरण प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा-‘सुहास का कहानी घर’। जिसे सुहास भटनागर और सुदेशना सामन्त प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र का संचालन श्रीमती सुदेशना सामन्त और श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया करेंगी। सभी सहभागियों से सादर अनुरोध है कि वे अपनी रचनाएं कागज़ पर लिखकर लायें। आप सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रार्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X