हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच (SSPGSM) के चेयरमैन भक्तराम और पंडित प्रियदत्त शास्त्री इस समय पंजाब के दौरे पर है। इस दौरान वे प्रो राजेन्द्र जिज्ञासु जी (विख्यात लेखक) से मिले हैं। जिज्ञासु जी इस समय स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम एडवोकेट की जीवन में घटित घटनाओं के आधार पर पुस्तक लिख रहे है। इसी क्रम में लेखक के साथ पण्डित गंगाराम एडवोकेट के जीवनी पर लिखी जा रही पुस्तक पर विस्तार से दोनों ने विस्तार से चर्चा की है।
आपको बता दें कि पंडित गंगाराम जी का स्वतंत्रता आंदोलन, हैदराबाद (तेलंगाना) आर्य समाज के विकास और समाज सेवा में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी सिलसिल में भक्तराम और प्रियदत्त जी लेखक राजेंद्र अबोहर (पंजाब) के निवास पर मिले है। पता चला है कि पुस्तक के नाम पर भी फैसला लिया गया है।
यह अत्यंत खुशी की बात है कि जल्द ही हिंदी पाठकों और इतिहासकारकों के लिए एक अच्छी पुस्तक पढ़ने को मिलने वाली है। गंगाराम जी ने तेलंगाना समाचार को बताया कि इस पुस्तक को हिंदी के अलावा तेलुगु और अंग्रेजी भी प्रकाशित की जाएगी।