हैदराबाद : तहसीलदार कार्यालय को एक महिला द्वारा मंगलसूत्र बांधे जाने की घटना को लेकर जिलाधीश कृष्णा भास्कर गंभीर हो गए हैं। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सिरसिल्ला आरडीओ श्रीनिवास को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार शाम तक विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधीश दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले एक महिला ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उसकी जमीन के मालिकाना हक किसी अन्य व्यक्ति के नाम किया है। इसके विरोध में महिला ने राजन्ना सिरसिल्ला जिले के रुद्रंगी मंडल तहसीलदार कार्यालय के मुख्य द्वार पर मंगलसूत्र बांध दिया। इस घटना पर जिलाधीश कृष्णा भास्कर गंभीर हो गए।
जिलाधीश ने आरडीओ श्रीनिवास को तत्काल क्षेत्र स्तरीय जांच करके तथ्यात्मक विवरण के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधीश के निर्देश पर आरडीओ श्रीनिवास ने क्षेत्रीय स्तर पर पीड़ितों और अधिकारियों से बातचीत की।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि साल 2018 में जमीन का मालिकाना हक बदला गया है। इस पर गहन जांच की जा रही है। आरडीओ श्रीनिवास मामले की जांच करके पूरी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपने वाले हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधीश दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
एक महिला ने सरकारी अधिकारी उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण एक नये अंदाज में विरोध जताया। महिला अपनी जमीन के मुद्दे को सुलझाने के लिए एमआरओ कार्यालय के लगातार चक्कर काट रही है। लेकिन महिला की शिकायत पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था। इसके चलते महिला ने मंगल सूत्र को एमआरओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।