NEET Paper Leak Case: एम्स के चार MBBS छात्र गिरफ्तार, अदालत में किया पेश और मांगी हिरासत

नई दिल्ली/हैदराबाद: सीबीआई ने NEET पेपर लीक मामले में पटना एम्स के चार MBBS छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों में करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह शामिल है। गिरफ्तार किये गये छात्रों पर आरोप है कि ये पेपर सॉल्व किया है। इस समय ये चारों एम्स में MBBS स्टूडेंट हैं। पेपर लीक के आरोपी पकंज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए दिए थे।

एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने सेकेंड ईयर स्टूडेंट करण जैन को भी हिरासत में लिया है। इनमें चंदन सिंह (सिवान), कुमार शानू (पटना), राहुल आनंद (धनबाद) और करण जैन (अररिया) के रहने वाले है। सीबीआई की टीम कल दोपहर में पटना एम्स पहुंची थी।

पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई। दूसरी बार शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना की अदालत में पेश कर हिरासत की मांगी है। इससे नीट पेपर लीक मामले में बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।

संबंधित खबर-

सीबीआई ने सुबह इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की है। इसमें 3 एमबीबीएस स्टूडेंट्स 2021 बैच के थर्ड ईयर के हैं और एक सेकेंड ईयर का है। इनकी पहचान चंदन कुमार (थर्ड ईयर), राहुल कुमार (थर्ड ईयर), करण जैन (थर्ड ईयर ) और कुमार शानू (सेकेंड ईयर) के है। इन सभी आरोपियों पर पेपर सॉल्व करने का आरोप है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X