हैदराबाद : अपोलो के डॉक्टरों ने कहा कि हीरो साईं धरम तेज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि उनका वर्तमान में आईसीयू में इलाज चल रहा है। तेज भी इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पता चला है कि आज शाम वेंटिलेटर हटा जाएगा। डॉक्टर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम सईधरम तेज की बारीकी से निगरानी कर रही है। हीरो तेज का इलाज अपोलो अस्पताल की दूसरी मंजिल पर चल रहा है।
फिलहाल डॉक्टर तेज के पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। घरवालों को वीडियो में सिर्फ दिखा रहे हैं। इसी क्रम में मेगा परिवार के साथ सभी मेगा फैन और शुभचिंतक तेज के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि तेलुगु फिल्म के अभिनेता साई धर्म तेज शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्गम चेरुवु (माधापुर) केबल ब्रिज पर स्पोर्ट्स बाइक पर से अचानक गिर गये। इसके चलते अभिनेता को गंभीर चोटें आई हैं। हेल्मेट पहनने कारण जान का खतरा टला है।