केंद्रीय हिंदी संस्थान: गोवा में मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, खूब गाये, बहुत नाचे और…

హైదరాబాద్: గోవాలోని పర్వరిలోని SCERTలో కేంద్రీయ హిందీ సంస్థాన్, హైదరాబాద్ సెంటర్ ఆధ్వర్యంలో నిర్వహించిన రిఫ్రెషర్ కోర్సులో హిందీ ఉపాధ్యాయులు అంతర్జాతీయ మాతృభాషా దినోత్సవాన్ని జరుపుకున్నారు. ఈ సందర్భంగా హాజరైన హిందీ ఉపాధ్యాయులు ప్రసంగం, గానం, నృత్యం, చిత్ర ప్రదర్శన, నినాదాల రచన, నాటకం, డిబేట్ పోటీల్లో ఉత్సాహంగా పాల్గొన్నారు.

हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र द्वारा एससीईआरटी, पर्वरी, गोवा में आयोजित नवीकरण पाठ्यक्रम के दौरान हिंदी अध्यापकों ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया। इस दौरान उपस्थित हिंदी अध्यापकों ने भाषण, गायन, नृत्य, चित्र प्रदर्शनी, स्लोगन लेखन, नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। भाषण प्रतियोगिता में जगदीश भंडारी, श्रद्धा नाईक, सुरेश भंडारी, गोपाळकृष्ण दैकर, सरिता माजीक आदि प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा के संबंध में जानकारी बताई। उसके शिक्षण में लाभ और चुनौतियों के बारे में विचार रखें।

गीत गायन प्रतियोगिता में अर्पना प्रभू ने मराठी, निकिता गोलतेकर ने कोंकणी गीत प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने एक समूह गान सुनयना शेट के नेतृत्व में तथा दूसरा समूह गान अश्विनी नाईक के नेतृत्व में कोंकणी लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। कोंकणी लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने नाटक भी बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया।

इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता का “मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में मातृभाषा सहायक है” विषय था। इसमें चार जोड़ियों ने प्रतिभागिता की। विषय के पक्ष में चार प्रतिभागियों ने तथा विपक्ष में चार प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें। पक्ष में सचिन नायक, अनीता सक्सेना, मनीषा नाईक, विशाखा म्हांबरे ने तथा विपक्ष में अर्पना प्रभू, प्रीतम कुलकर्णी, प्रीति टोपले तथा शबिनाबी शेख ने अपने विचार रखें।

इस दौरान एससीईआरटी, गोवा के निदेशक/संचालक डॉ. नागराज होन्नेकरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने उपस्थित सभी को संबोधित किया। मंच पर उपस्थित क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे, एससीईआरटी, गोवा के अधिकारी डॉ. गोपाल प्रधान, अतिथि अध्यापक डॉ. योगेंद्रनाथ मिश्रा, डॉ. साईनाथ चपले ने मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी तथा हिंदी अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपाश्री भंडारी ने किया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दीप्ति कुबल ने किया। राष्ट्रगान के साथ अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X