Crime News: एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक हैकिंग मामले की जांच तेज, दिल्ली गई साइबर क्राइम पुलिस

हैदराबाद : एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक हैकिंग मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हैकिंग कैसे हुई, खामियां कहां हैं, असल में क्या हुआ? इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि हैकर्स ने बैंक सर्वर पर दूसरे देशों के आईपी के साथ हैदराबाद के आईपी का इस्तेमाल किया है। हैदराबाद के दो इंटरनेट केंद्रों के आईपी का इस्तेमाल किये जाने की आशंका जताई जा रही है।

संबंधित खबर :

एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक का सर्वर हैक, 12 करोड़ रुपये गायब, ग्राहक परेशान

पुलिल ने यह भी पाया कि जिन 129 बैंक खातों में कैश ट्रांसफर हुआ है, उनमें से 40 खाते दिल्ली में है। इसके चलते सिटी साइबर क्राइम पुलिस दिल्ली गई है। उम्मीद है कि पुलिस वहां इन खातों से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाएगी। यदि बैंक खातों के बारे में पता लगाते हैं तो, महेश बैंक हैकिंग मामला सुलझ जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में महेश बैंक का सर्वर हैक हो गया है। 12 करोड़ रुपए गायब हो गये। साइबर हैकर्स ने महेश बैंक के मुख्य सर्वर को हैक कर लिया और 12 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिये। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में महेश बैंक के 45 शाखाएं है। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X