बधाई हो: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, स्पिन गेंदबाजों ने खूब मचाया धमाल

हैदराबाद: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। इस तरह भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत की टीम ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये।

तीन वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की पूरी बल्लेबाजी फेल साबित हो गई। दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर सिमट गई। इस दौरान भारत स्पिन गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया है। इस मुकाबले में भारत के लिए कुल 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खाते में आया। जिसमें कुलदीप यादव ने अकेले चार विकेट लिये।

कुलदीप ने इस मैच में आंदिले फेकलुकवायो, मार्को जेनसन, ब्योर्न फॉर्ट्यून और एनरिक नॉर्खिया को आउट किया। इस दौरान उन्होंने अपने 4.1 ओवर की गेंदबाजी की। इनमें एक मेडन के साथ सिर्फ 18 रन दिये। कुलदीप के अलावा इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट लिए। मैच में सुंदर ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुल 15 रन खर्च किए। वहीं अपना दूसरा वनडे मैच खेल रहे शाहबाज अहमद ने भी 7 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने दो विकेट लिए।

स्पिन गेंदबाजों के इस धुआंधार प्रदर्शन के बीच भारत के लिए मोहम्मद सिराज के खाते में भी दो विकेट आए। सिराज ने मुकाबले में 5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं आवेश खान ने भी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन के साथ सिर्फ 8 रन दिए।

साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 42 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। क्लासेन के अलावा जानेमन मलान ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि मार्को जेनसन ने भी 14 रन बनाये।

एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीते

लखनऊ में खेला गया पहला मैच साउथ अफ्रीका तो रांची में हुआ दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था। दिल्ली फतह करते ही भारत एक साल में 38वीं अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करने वाली टीम बन गई। इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने साल 2003 में कुल 38 मैच जीते थे। साल 2017 में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंची थी पर चूक गई थी। अब भारत का यह महारिकॉर्ड अपने नाम करना लगभग तय है।

चार दिन से लगातार हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच तय समय से देरी से शुरू हुआ। लेकिन ओवर्स में कोई कटोती नहीं हुई। टॉस गंवाकर साउथ अफ्रीकी टीम लगातार गिरते विकेटों से परेशान रही। भारतीय स्पिनर्स ने 10 में से 8 विकेट गिराये। जवाब में भारत ने 20वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से मैच और सीरीज अपने नाम की। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कॅरियर का बेस्ट फिगर 4/18 रहा है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X